दुमका :– जिले के जामा थाना क्षेत्र स्थित मयूराक्षी नदी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। स्नान करने गए चार छात्र नदी में डूब गए, जिनमें से एक छात्र कृष्ण सिंह (17 )वर्ष, निवासी बक्शी बांध का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन छात्रों – आर्यन कुमार, कृष और आर्यन की तलाश जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल से छात्रों के चार मोबाइल और कपड़े बरामद किए हैं। बताया जाता है कि चारों दोस्त अपने घर से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे। स्थानीय लोगों ने नदी किनारे कपड़े और मोबाइल देखकर अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी।

गौरतलब है कि पिछले दो महीने से लगातार बारिश के कारण मयूराक्षी नदी का जलस्तर 20 फीट से अधिक बढ़ गया है। इसी तेज बहाव में छात्र बह गए।

यह जगह स्थानीय लोगों में ‘मिनी गोवा’ के नाम से जानी जाती है, जहां सालभर पानी रहता है। वर्ष 2016 में भी यहां स्नान करने गए छह छात्र डूब गए थे।
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि गोताखोरों की टीम लगातार तलाश में जुटी है और जल्द ही अन्य छात्रों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

दर्दनाक हादसे से युवा और बच्चे को सीख लेने की जरूरत :–यह दर्दनाक हादसा हमें यह सिखाता है कि प्रकृति की सुंदरता का आनंद लें लेकिन उसकी शक्ति को कभी कम मत आँकें।बारिश के मौसम में नदी, तालाब और डैम का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
बिना सुरक्षा उपायों के गहरे पानी में उतरना या तैरना बेहद खतरनाक है।बच्चों और युवाओं को चाहिए कि वे बड़ों की देखरेख में ही नदी-तालाब में स्नान करें।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से दी जाने वाली चेतावनियों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *