भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील के ऐलान से निवेशकों का मनोबल ऊंचा दिखा। इसके अलावा भारत और ब्रिटेन के बीच कल 24 जुलाई को फ्री ट्रेड डील साइन होने की खबरों ने इस तेजी को सपोर्ट किया। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 82,726.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.00 अंक या 0.63 फीसदी चढ़कर 25,219.90 के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रॉडर मार्केट में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी लौटी। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। शेयर बाजार मेंअस्थिरता का संकेत देने वाला इंडिया VIX इंडेक्स करीब 2 फीसदी घटकर 10.53 अंक पर आ गया।

आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में देखने को मिली। अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील की खबर से ऑटोमोबाइल शेयरों में भी उत्साह रहा। हालांकि दूसरी ओर रियल्टी शेयरों में भारी देखने को मिली और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.98 लाख करोड़ कमाए


बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 जुलाई को बढ़कर 460.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 23 जुलाई को 458.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.98 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी


बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 2.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर 1.02 फीसदी से लेकर 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *