देवघर : – बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में डाक विभाग ने इस बार श्रावणी मेले के अवसर पर एक अनोखी मिसाल पेश की है। बैद्यनाथधाम पोस्ट ऑफिस न सिर्फ़ धार्मिक आस्था से जुड़े भक्तों को सुविधा दे रहा है, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय भावना से जुड़ी सेवाएं भी प्रदान कर रहा है।
🕉️ गंगोत्री जल – सिर्फ ₹20 में
डाक विभाग द्वारा गंगोत्री से लाया गया पवित्र जल अब श्रद्धालुओं को मात्र ₹30 में उपलब्ध है। यह जल भक्तों को न सिर्फ़ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन का अनुभव कराता है, बल्कि गंगोत्री की शुद्धता को भी उनके साथ जोड़ता है। भक्त इसे अपने साथ घर ले जा सकते हैं या पूजा-पाठ में उपयोग कर सकते हैं।
धार्मिक डाक टिकट और स्मारक कवर :–
श्रावणी मेले के मद्देनज़र पोस्ट ऑफिस परिसर में विशेष डाक टिकट, कवर और धार्मिक प्रतीकों की बिक्री भी की जा रही है, जो बाबा बैद्यनाथधाम की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाते हैं। यह संग्रहणीय सामग्री श्रद्धालुओं को एक यादगार अनुभव देती है।
रक्षा बंधन पर विशेष –सिर्फ ₹10 में राखी लिफाफा :–
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए डाक विभाग ने एक और खास पहल की है। अब बहनें ₹10 में विशेष राखी एनवेलप खरीदकर अपने भाइयों को सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से राखी भेज सकती हैं। यह लिफाफा न सिर्फ़ भावनाओं को सहेजता है, बल्कि डाक सेवा की सादगी और विश्वसनीयता का प्रतीक भी बन गया है।
15 अगस्त से पहले देशभक्ति का संदेश – ₹25 में तिरंगा :–
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। मात्र ₹25 में नागरिक अपने घरों या दुकानों पर तिरंगा फहरा सकते हैं, और “हर घर तिरंगा” अभियान को आगे बढ़ा सकते हैं। यह झंडा पूरी तरह से सरकारी मानकों के अनुरूप है।
इस मौके पर बैद्यनाथ धाम प्रधान पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर रवि कुमार ने कहा :–
“हमारा उद्देश्य सिर्फ पत्र पहुँचाना नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और देशभक्ति को एक सूत्र में बाँधना है। बाबा के भक्तों को हम डाक विभाग के माध्यम से विशेष सेवाएं दे रहे हैं ताकि हर श्रद्धालु यहां से एक सच्ची याद और भावना लेकर जाए।”
