देवघर:– समाचार प्लस न्यूज झारखंड–बिहार के चेयरमैन अविनाश कुमार मंगलवार को सपरिवार बाबा नगरी देवघर पहुंचे। उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और अरघा के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
पूजा के उपरांत अविनाश कुमार सपरिवार कांवरिया पथ स्थित नंदी बम सेवा शिविर पहुँचे। शिविर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संजय कुमार पांडे उर्फ नंदी बम के सहयोगी शंकर तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा (प्रधान जी), लाल बहादुर बर्मा और नंदी बम के पुत्र शुभम कुमार पांडे ने बाबा भोलेनाथ की तस्वीर भेंट कर चेयरमैन का अभिनंदन किया।
अविनाश कुमार ने नंदी बम सेवा शिविर द्वारा कांवरिया भक्तों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि बाबा धाम की यह भावना, सेवा और आस्था का संगम है, जो पूरे देश में देवघर की अलग पहचान बनाता है।
