देवघर :–पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। यह गिरोह लंबे समय से पाइपलाइन काटकर देशभर में क्रूड ऑयल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जसीडीह स्थित मयंक होटल से हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से जुड़े इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह क्रूड ऑयल पाइपलाइन काटकर तेल चोरी करता था और उसे अवैध माध्यमों से बेचता था। मौके से कई मोबाइल फ़ोन, पाइप लाइन काटने के उपकरण, अवैध स्टोरेज डिवाइस तथा वीडियो सामग्री मिली है।

📌गिरफ्तार आरोपी के नाम :–

1. समीर पाण्डेय, उम्र 45 वर्ष (गुजरात)

2. पीर अली खान, उम्र 40 वर्ष (राजस्थान)

3. आदेश कुमार, उम्र 42 वर्ष (उत्तर प्रदेश)

4. रोहित अनुरागी, उम्र 29 वर्ष (उत्तर प्रदेश)

5. मुकुंद बेरा, उम्र 34 वर्ष (पश्चिम बंगाल )

📌बरामद सामान:–

छापेमारी के दौरान पाँचों आरोपियों से अलग-अलग कंपनियों के कई मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, स्टोरेज डिवाइस, ऑयल पाइप लाइन से जुड़े उपकरण, माइक्रो स्टोन वीडियो सामग्री समेत कई महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जब्त किए गए।इसके अलावा, गिरोह से हथियार भी मिले हैं—एक देशी कट्टा,तीन ज़िंदा कारतूस,लोहे का पीस,पाइप लाइन काटने के औज़ार,लोहे की रॉड,लकड़ी का डंडा जब्त किया है।

सभी आरोपियों पर जसीडीह थाना में केस नंबर 350/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 61(2)/62/111(2)/303(2) BNS, पेट्रोलियम व मिनरल पाइपलाइन (संशोधन) अधिनियम 2011, सेक्शन 15(2)/15(4), एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 1908 और 7 EC एक्ट की धाराएँ शामिल हैं।

📌छापामार टीम में शामिल अधिकारी:–

इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से दीपक कुमार (थाना प्रभारी जसीडीह), पु.अ.नि.अमर कुमार, स.अ.नि.अभय कुमार, स .अ.नि.कौशलेंद्र किशोर शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *