देवघर :–श्रावणी मेले के पावन अवसर पर बाबा बैधनाथ की ओर बढ़ते आस्था के सैलाब में कांवरियों की सेवा के लिए क्यूरेस्टा हेल्थ ने एक बार फिर अद्भुत पहल की है। बीते तीन वर्षों की परंपरा को निभाते हुए, क्यूरेस्टा हेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में खिजुरिया कांवरिया पथ, देवघर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों कांवरिया भक्त लाभान्वित हो रहे हैं।

शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के द्वारा श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार और प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही है। बुखार, सर्दी, खांसी से पीड़ित या यात्रा के दौरान घायल हुए कांवरियों का शिविर में त्वरित इलाज किया जा रहा है। घायलों को बैंडेज-पट्टी कर तत्काल राहत दी जा रही है, वहीं जरूरी दवाएं भी निःशुल्क वितरित की जा रही हैं।
यहां विश्राम की भी विशेष व्यवस्था :–
थकान से जूझ रहे कांवरियों के लिए शिविर में आरामदायक विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई है। जहां उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सिर, पीठ और पैर की मालिश कर राहत प्रदान की जा रही है। सेवा और सहानुभूति से भरे इस माहौल में श्रद्धालुओं को मानो नई ऊर्जा मिल रही है।

शिविर की सेवाएं सावन मास के प्रारंभ से लेकर अभी तक हजारों श्रद्धालु इस शिविर से लाभ उठा चुके हैं, और यह सेवा आगे भी अनवरत जारी रहेगी।
वही स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों की सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मी भी कावरियों की सेवा कर काफी आनंदित ओर प्रफुल्लित नजर आ रही है। मानो उन्होंने कांवरिया भक्तों की सेवा नहीं बल्कि बाबा बैधनाथ की सेवा की हो।
इस अवसर के सफल संचालन समाचार प्लस न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ रंजीत कुमार, क्यूरेस्टा हेल्थ के हेड स्वास्थ्य कर्मी रोहित सत्यकाम, क्यूरेस्टा हेल्थ के प्रतिनिधि जय कुमार मिश्रा, तथा स्वास्थ्यकर्मी मंजीत कुमार, रिंकी तुलस्यान, कनक प्रिया, सचिन दुबे, नीलू प्रिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं चिकित्सीय स्टाफ की भूमिका काफी सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *