देवघर :– जिला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज देवघर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम स्थानीय होटल VIROY के सभागार में हुआ। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री राज पलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी और रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
सर्वप्रथम आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मंत्री राजपलिवार, पूर्व विधायक नारायण दास सहित भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने देवघरवासियों से भी आगे आकर रक्तदान करने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में विजय प्रताप सनातन , मयंक राय , निरंजन कुमार सिंह, ममता किरण सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता और रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।
