देवघर:– देवघरवासियों के लिए एक और अच्छी खबर है। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में आज देवघर डायग्नोस्टिक सेंटर का विधिवत शुभारंभ देवघर जिला के देवीपुर एम्स के समीप किया गया। इस नए जांच केंद्र का उद्घाटन देवघर के चिरपरिचित समाजसेवी सह जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े और समाजसेवी सह निवर्तमान वार्ड पार्षद रीता चौरसिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस सेंटर की स्थापना बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी सर्वोत्तम बरनवाल द्वारा की गई है। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

इस मौके पर सर्वोत्तम बरनवाल ने बताया कि यह सेंटर पूरी तरह आधुनिक जांच मशीनों और टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है, जिससे मरीजों को सटीक और त्वरित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
साथ ही इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देवघर डायग्नोस्टिक सेंटर में ,ब्लड शुगर ,लिवर फंक्शन टेस्ट ,किडनी फंक्शनटेस्ट ,हीमोग्लोबिन, यूरिन ,थायरॉयड और हार्मोन टेस्ट,डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, सहित कई तरह के जांच किया जाएगा।साथ ही श्री बरनवाल ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की जांचों पर 30% तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं हर वर्ग तक सुलभ हों।

इस शुभ अवसर पर समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने देवघर डायग्नोस्टिक सेंटर की पहल को सराहा और कहा कि सर्वोत्तम बरनवाल एवं रंजन जयकर द्वारा उठाया गया यह कदम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक प्रशंसनीय योगदान है। साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स के समीप देवघर डायग्नोस्टिक सेंटर खुलने से अब एम्स के मरीजों को किफायती दर पर सभी तरह के जांच ओर जल्द रिपोर्ट भी मिल जाएगा।

वही उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी रीता चौरसिया ने भी एम्स के समीप देवघर डायग्नोस्टिक सेंटर के शुभारंभ पर सर्वोत्तम बरनवाल ओर रंजन जयकर को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर भाजपा नेत्री विनीता पासवान, जिला खेल प्राधिकरण सचिव आशीष झा, पूर्व जिला परिषद सदस्य महेन्द्र यादव, पंकज बरनवाल , बरनवाल युवक संघ प्रदेश अध्यक्ष रवीन बरनवाल सहित सैकड़ों स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *