देवघर :– जिले के स्थानीय तक्षशीला विद्यापीठ सभागार में भारतीय डाक विभाग द्वारा एक समीक्षा बैठक सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में डाक विभाग के झारखंड प्रमंडलीय निदेशक  राम विलास चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीएम पीएलआई  अमित कुमार और देवघर डाक अधीक्षक एस. के. मिश्रा सहित सैकड़ों डाककर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि  राम विलास चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पीएलआई एवं आरपीएलआई योजनाएँ आम जनता के लिए सुरक्षित निवेश का बेहतरीन विकल्प हैं। इन योजनाओं के माध्यम से ग्राहकों को प्रीमियम पर अधिक लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा भारत सरकार की सबसे पुरानी और भरोसेमंद योजनाओं में से एक है। बैठक में पिछले माह के लक्ष्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी अवधि में बेहतर प्रदर्शन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि डाक विभाग की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाएगा ताकि आम नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

समीक्षा बैठक के बाद डाक जीवन बीमा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर प्रेरित किया गया। सम्मानित अधिकारियों में सहायक डाक अधीक्षक राहुल कुमार, निरीक्षक जामताड़ा लीना चौधरी, निरीक्षक मधुपुर रवि कुमार डाकपाल, प्रदीप कुमार घोष, सोनू कुमार, विकास कुमार राउत, सुमित कुमार राय, बृजंग गुप्ता सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

अंत में डाक अधीक्षक ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *