देवघर:– राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला के स्थानीय इनडोर स्टेडियम में देवघर जिला ओलंपिक संघ और जिला खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन से पूर्व सभी पदाधिकारियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पहली बार 15 लोगों ने किया रक्तदान :– ब्लड कैंप में कुल 38 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें खास बात यह रही कि करीब 15 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा की ओर कदम बढ़ाया।

सभी रक्तदाताओं को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, डीएसए सचिव आशीष झा और उपाध्यक्ष संजय मालवीय द्वारा प्रशस्ति पत्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं को विशेष मोमेंटो भी प्रदान किया गया।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने की अपील :–इस अवसर पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघरवासियों से अपील करते हुए कहा कि– “शहर में जितने भी संगठन, संस्थान या प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, उनमें ब्लड डोनेशन की गतिविधियों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए।”

इस मौके पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने कहा रक्तदान एक महान कार्य है। खिलाड़ियों और युवाओं को आगे आकर रक्तदान शिविरों में भाग लेना चाहिए ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके।

इस मौके पर डीएसए सचिव आशीष झा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, स्विमिंग कोच प्रवीर राय, अंकेश, अनुज निरंजन, शिबू सिंह सहित ताइक्वांडो के कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *