देवघर :– जिला के स्थानीय होटल के सभागार में करणी सेना द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान सावन माह में लगाए गए सेवा शिविर में महत्वपूर्ण सहयोग और योगदान देने वाले विभूतियों तथा करणी सेना के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह ने सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों को शॉल ओढ़ाकर एवं बाबा बैद्यनाथ की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। वही हम बता दे कि करणी सेना सावन माह में पिछले 12 सालों से कावरिया पथ में कांवरिया भक्तों की सेवा में जुटे हुए है। इनके द्वारा सावन माह में कावरिया भक्तों के बीच फल , शरबत, तस्मय, हलवा, पूड़ी, इत्यादि निशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर करणी सेना के प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि करणी सेना समाज के लिए जल्द ही एक धर्मशाला का निर्माण कराएगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य सामाजिक क्षेत्रों में भी करणी सेना की ओर से सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी।
इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से संजय सिंह, ध्रुव सिंह, मनोज सिंह, संजीत सिंह, अरविंद सिंह, रूपेश सिंह, विजय प्रताप सनातन, राजीव सिंह, विनोद सिंह, लाल बहादुर सिंह, कुमार संजीव सिंह, सुभाष यादव, मुकेश सिंह, ऋषि राज सिंह, मृगेंद्र सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
