मुजफ्फरपुर:– बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर अब पुलिस को चकमा देने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने घुंघट की आड़ में चल रहे शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है।
पुलिस की छापेमारी में 11 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पैसों के लालच में घर की बहु तक इस कारोबार में उतर आई थी। वह न केवल शराब की हेराफेरी करती थी बल्कि पूरे नेटवर्क को जोड़ने का काम भी संभाल रही थी।
जाँच में सामने आया कि यह गिरोह ट्रेन से बड़ी खेप में शराब की सप्लाई करता था। बाहर से आने वाली शराब को महिलाएं घुंघट की आड़ में घरों तक सुरक्षित पहुंचाती थीं, ताकि किसी को शक न हो। मोहल्ले में यह ‘घरेलू आड़’ पुलिस से बचने का हथियार बन चुकी थी।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस नेटवर्क के बड़े सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
इस मामले पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। यह गैंग सामान्य यात्रियों के वेश में ट्रेन से शराब की खेप लाता था।स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाओं और परिवार की आड़ में हो रहा यह कारोबार समाज में गलत संदेश फैला रहा है।
