देवघर :– सावन पूर्णिमा के साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का सफल समापन हो गया। इसी के साथ कावरिया पथ खिजुरिया स्थित कांवरियों की सेवा में लगे नंदी बम सेवा शिविर का भी समापन हो गया।
कावरिया पथ में संचालित नंदी बम सेवा शिविर में सावन के पूरे एक माह तक लाखों कावरिया भक्तों की निस्वार्थ भाव से सेवा की गईं।जिसमें मुख्य रूप से को विश्राम, भोजन प्रसाद, फलाहार, पेयजल , एक्यूप्रेशर,की व्यवस्था की गई।साथ ही साथ सुल्तानगंज से थके हारे बाबाधाम आए कांवरिया भक्तों की थकान मिटाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या कार्यक्रम का शिविर में आयोजन किया गया कएकतरफ जहा प्रतिदिन देवी देवताओ के आलौकिक नृत्य ओर झांकियां प्रस्तुत की गई।वही लोकगीत गायक छैला बिहारी सहित कई प्रसिद्ध गायक और गायिकाओं ने कावरिया भक्तों को पूरे एक माह तक बाबा भोले के भक्ति गीत पर खूब झुमाया। वही शिविर के समापन के साथ ही शिविर संचालक संजय कुमार पाण्डेय व उनके सहयोगी बलिया, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर शिविर संचालक संजय कुमार पाण्डेय उर्फ नंदी बम ने कहा— “सावन में कांवरियों की सेवा कर अपार आनंद की अनुभूति होती है। हम पिछले 10 वर्षों से निस्वार्थ भाव से कावरिया भक्तों की सेवा में जुटे हैं और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।” 
इस शिविर में नंदी बम , उनके परिजन और नंदी बम सेवा शिविर के टीम के सदस्य दिन रात कावरियों की सेवा में जुटे रहे। शिविर के सफल संचालन में शंकर तिवारी, शत्रुध्न वर्मा प्रधान जी ,लाल बहादुर वर्मा, रंजना पांडे,ओर शुभम पाण्डेय, की भूमिका काफी सराहनीय रही।
