दरभंगा  — दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में 5 अगस्त सोमवार शाम हुई गोलीकांड की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। 25 वर्षीय राहुल कुमार, जो DMCH में बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र थे, को उनकी पत्नी तनु प्रिया झा के पिता ने कथित तौर पर गोली मार दी। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना ‘ऑनर किलिंग’ के एक और भयावह उदाहरण के रूप में सामने आई है।

प्रेम विवाह बना जानलेवा :–राहुल कुमार और प्रथम वर्ष की छात्रा तनु प्रिया झा ने अप्रैल 2025 में प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि तनु का परिवार, खासकर पिता प्रेमशंकर झा, इस रिश्ते का विरोध कर रहा था। मुख्य कारण— जातिगत अंतर। शादी के बाद दंपति ने सुरक्षा के लिए कोर्ट से भी गुहार लगाई थी, लेकिन वह सुरक्षा कागजों तक ही सीमित रह गई।

हॉस्टल गेट पर वारदात :–5 अगस्त की शाम तनु प्रिया नर्सिंग हॉस्टल गेट के बाहर अपने पति के साथ मौजूद थीं। आरोप है कि तभी उनके पिता ने पास आकर नजदीक से गोली चला दी, जो राहुल के सीने में लगी। तनु प्रिया का कहना है कि इस हमले की साजिश में उनकी मां, भाई, बहन और दादी भी शामिल थे। “मेरे सामने मेरे पिता ने मेरे पति को गोली मारी। राहुल मेरी गोद में गिर पड़ा,”

घटना के बाद हंगामा :–वारदात के बाद DMCH परिसर में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए छात्रों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर स्थिति काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई छात्र घायल हुए। आरोपी की हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई :–दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया—“प्रारंभिक जांच में मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है। आरोपी के पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।”

सोशल मीडिया पर आक्रोश :–घटना की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। यूजर्स ने इस कृत्य को समाज के लिए शर्मनाक करार दिया। एक यूजर ने लिखा— “यह इज्जत नहीं, सीधा-सीधा कत्ल है।”

सवाल बरकरार:–राहुल और तनु की कहानी महज एक प्रेम कथा नहीं, बल्कि समाज की उस सोच का आईना है जिसमें जात-पात और तथाकथित ‘इज्जत’ के नाम पर जिंदगियां ली जाती हैं।
सवाल यह है— आखिर कब तक बेटियों के फैसले समाज की पुरानी दीवारों से टकराकर टूटते रहेंगे? और क्या प्रेम की कीमत हमेशा मौत ही होगी…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *