देवघर:– शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने एक स्थानीय होटल में छापेमारी की।नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर कुल चार जोड़े युवक-युवती को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा। छापेमारी के बाद होटल के कमरों से चार जोड़े युवक-युवती को पुलिस ने हिरासत में लेकर नगर थाना लेकर आई ।
सभी युवक-युवती नगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जाते हैं। पूछताछ के बाद देर शाम को पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सभी युवक युवतियों को बांड भरवाकर छोड़ दिया।
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि होटल के संचालन से संबंधित कागजातों की भी जांच की जा रही है। यदि होटल प्रबंधन की ओर से किसी तरह की लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उक्त होटल में पुलिस की कार्रवाई हो चुकी है। कई बार यहां से इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके कारण होटल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
