देवघर: –विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का दूसरा सप्ताह और दूसरी सोमवारी सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 11 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक कुल 23,73,874 कांवरियों ने बाबा बैधनाथ मंदिर में जल अर्पण किया। जिसमें कांवरिया भक्तों ने आंतरिक अरघा के जरिए कुल 15,60,638 कांवरियों ने जलाभिषेक किया।वही बाहरी अरघा से कुल 7,48,605 ने जलाभिषेक किया।जबकि 64,631 श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम टिकट के माध्यम से जलाभिषेक कर चुके हैं।

बाबा मंदिर हुुआ मालामाल, 2.39 करोड़ रुपये की आय :–श्रावणी मेले के दौरान 11 जुलाई से 22 जुलाई तक बाबा मंदिर को विभिन्न माध्यमों से कुल ₹2,39,25,311 की आय हुई है, जो निम्नलिखित स्रोतों से प्राप्त हुई:

बाबा मंदिर: ₹5,67,184

पार्वती मंदिर: ₹5,45,439

कंप्यूटर रसीद सहित हेंड रसीद: ₹19,29,127

शीघ्र दर्शन टिकट से 60% मंदिर को: ₹1,84,56,840

दान पेटी (डोनेशन बॉक्स): ₹17,11,361 व अन्य स्रोतों से भी लाखों की आय हुई।

स्वास्थ्य सेवाओं में भी तत्परता :–स्वास्थ्य विभाग की ओर से 34 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें अब तक 71,795 कांवरियों का इलाज किया गया। इसमें:

पुरुष मरीज: 48,318

महिलाएं: 20,416

बच्चे: 3,061 शामिल हैं।

जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार :– देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि आगामी दो सोमवारी को अत्यधिक भीड़ की संभावना है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित जलाभिषेक के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
प्रेस वार्ता में एसडीओ सह बाबा बैधनाथ मंदिर प्रभारी रवि कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती समेत कई अधिकारी और मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *