देवघर :– विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के साथ एक हृदय विदारक दर्दनाक हादसा हो गया। मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच कांवरियों से भरी एक बस की तेज़ रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हृदयविदारक हादसे में चार कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

कुल 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 23 कांवरिए घायल हुए हैं। इनमें से कई की स्थिति गंभीर है, जिन्हें तत्काल देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायलों को एम्स देवघर में रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही देवघर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) श्री रवि कुमार और सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी मौके पर पहुंचे और इलाज व्यवस्था का जायजा लिया।
SDO रवि कुमार ने बताया कि यह हादसा बस और ट्रक की सीधी टक्कर के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह से जुटा हुआ है और सभी घायलों को समुचित इलाज दिया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने भी पुष्टि की कि हादसे की सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को निर्देशित किया कि किसी भी घायल श्रद्धालु को इलाज में कोई कमी न हो। सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है।
श्रावणी मेला के दौरान इतनी बड़ी दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। मौके पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम राहत कार्य में लगी हुई है।
