देवघर:  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला सावन पूर्णिमा के साथ ही सम्पन्न हो गया। इसके साथ ही कांवरियों की सेवा में जुटे विभिन्न समाज, संगठन और संस्थानों के सेवा शिविर भी समाप्त होने लगे हैं। जलसार पार्क के समीप कांवरिया रूट लाइन पर एक माह से संचालित स्वदेशी जागरण मंच का कांवरिया सेवा शिविर भी रविवार को सम्पन्न हो गया।पूरे सावन माह स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी और सदस्य दिन-रात कांवरिया भक्तों की सेवा में जुटे रहे। शिविर में फलाहार, शरबत, पेयजल वितरण के साथ घायल और बीमार कांवरियों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई।

सेवा शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर जिला सह संयोजक सह सेवा शिविर संयोजक राजीव झा को जिला संयोजक संजय कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत शिविर समापन के मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी, सदस्य सहित आगंतुत गणमान्य अतिथियों “देवघर का प्रसिद्ध तेहरी व्यंजन का भी लुफ्त उठाया।

इस मौके पर जिला संयोजक संजय कुमार सिंह ने कहा, “सावन में कांवरियों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य और आनंद का अनुभव रहा।”

वहीं शिविर संयोजक राजीव झा ने बताया, “दिन-रात कांवरियों की सेवा कर ऐसा लगता था जैसे बाबा भोलेनाथ की सेवा कर रहे हों।”

राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग व खरीद को बढ़ावा देना चाहिए।

इस सेवा शिविर के संचालन में मुख्य रूप से प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय, वरिष्ठ स्वयंसेवक गौरी शंकर शर्मा, जिला पूर्णकालिक अमर कुमार सिन्हा, जिला सह संयोजक जीवेश सिंह, राकेश राय, विपुल सिंह, बबलू मित्रा, जय केसरी, मिथिलेश वाजपेयी, डॉ. राजीव पांडे, डॉ. राकेश कुमार, पूनम बरनवाल, गोपाल शरण शर्मा, लक्ष्मी देवी, अभय सिंह, अरविंद कुमार, सुनील गुप्ता, ममता गुप्ता, अनीता केसरी, पंकज सिंह भदोरिया, रंजीत जी, आशा झा, माया केसरी, प्रमोद केसरी, प्रभास गुप्ता, संतोष वाजपेयी, पंकज मोदी, पृथ्वी राज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *