रांची (झारखंड ) :– झारखंड में 1 सितंबर से शराब और बीयर के दाम बढ़ने जा रहे हैं। राज्य सरकार की नई उत्पाद नीति 2025 लागू होने के साथ ही अब शराब की बिक्री निजी हाथों में चली जाएगी। 
नई दरों के मुताबिक, 650 एमएल बीयर की कीमत 180 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो जाएगी। वहीं, ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल अब 1050 की बजाय 1200 रुपये में मिलेगी। इसी तरह 100 पाइपर 750 एमएल की कीमत 1950 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये हो जाएगी।
हालांकि विदेशी प्रीमियम शराब पर ग्राहकों को राहत दी गई है। कई महंगी ब्रांड्स की कीमतों में 3200 रुपये तक की कमी की गई है। उदाहरण के लिए, चिवास रीगल 18 ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की (750 एमएल) की कीमत 10,900 रुपये से घटकर 7,700 रुपये हो जाएगी।
इधर, वेट (VAT) की समस्या के चलते 1 और 2 सितंबर को खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री प्रभावित हो सकती है। व्यापारी संगठन का कहना है कि जब तक नई लेबलिंग नहीं हो जाती, तब तक शराब का उठाव (स्टॉक की सप्लाई) बाधित रहेगा।
शराब सेवन करने वाले जनता पर असर :–नई दरों के बाद आम ग्राहकों को जेब पर अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा। बीयर और मिड रेंज शराब पीने वालों को सीधा झटका लगेगा, जबकि प्रीमियम विदेशी ब्रांड पसंद करने वालों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
