देवघर :– दुर्गा पूजा के मौके पर शॉपिंग करने वालों के लिए आई खुशखबरी!खूबसूरत मॉल की लकी ड्रॉ योजना में तीन भाग्यशाली ग्राहकों की लॉटरी लगी है। धनतेरस के शुभ अवसर पर आज विजेताओं को शानदार इनाम देकर सम्मानित किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील खवाड़े पहुंचे। खूबसूरत मॉल प्रोपराइटर शुभम गुप्ता ने फूलों का बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील खवाड़े ने अपने हाथों से तीन लक्की ड्रॉ विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया।

प्रथम विजेता कटोरिया बिहार निवासी अदिति साह को मिला सैमसंग का स्मार्टफोन, वही दूसरे विजेता सत्संग कोरियासा निवासी वर्षा दुबे को वॉशिंग मशीन और अन्य तीसरे ईनाम के रूप में देवघर निवासी एक युवक युवक को स्मार्ट रंगीन टीवी मिला।

वही हम बता दे कि देवघर के खूबसूरत मॉल में दुर्गा पूजा के दौरान शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए एक लकी कूपन ऑफर चलाया गया था।

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को शॉपिंग के साथ लॉटरी में भाग लेने का मौका मिला था।आज धनतेरस के अवसर पर उस लकी ड्रॉ के नतीजे घोषित किए गए। जहाँ तीन भाग्यशाली ग्राहकों की किस्मत चमक गई।कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला और सभी ने मॉल की इस पहल की जमकर सराहना की।

धनतेरस के शुभ दिन पर आयोजित इस लकी ड्रॉ कूपन ने विजेताओं के चेहरे पर मुस्कान ला दी और अब ग्राहकों में खूबसूरत मॉल की अगली योजना को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, नवीन शर्मा, राकेश कुमार राय सहित दर्जनों गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *